कांकेर धान पार करईया गिरफ्तार अब अपराध करने वालों की खैर नहीं

*305 बोरी 121 क्विंटल धान को ट्रक सहित लेकर भागने केे मामले में 04 आरोपी गिरफ्तार ।*
*आरोपियों से 305 बोरी 121 क्विंटल धान को ट्रक सहित किया गया जप्त*
*आरोपियों के कब्जे से 305 बोरी 121 क्विंटल धान किमती 266200 व ट्रक क्रमांक 1109, ट्रक सीजी.19 एच 1050 किमती 700000 जुमला कीमती 9,66,200 किया गया बरामद।*
गिरफ्तार आरोपीः-
1.रामप्रसाद निषाद पिता शत्रुघन निषाद उम्र 28 वर्ष पता खपरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर
2.वेद कुमार साहू पिता विक्रम साहू उम्र 31 वर्ष पता खपरी थाना अर्जुनी
3.नेमचंद साहू पिता घसीयाराम साहू उम्र 38 वर्ष पता श्यामतरई थाना अर्जुनी जिला धमतरी एवं
4.कामता प्रसाद पिता स्व. लोचन प्रसाद उम्र 27 वर्ष पता कोचवाही थाना गुरूर जिला बालोद
-00-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.08.2025 को प्रार्थी प्रदीप कुमार साहू पिता स्व. सुकचंद साहू निवासी ग्राम पुसवाड़ा के लिखित आवेदन पर कि प्रार्थी ग्राम पुसवाड़ा क्षेत्र के आस-पास के लोगो से धान खरीदी का काम करता है दिनांक 16.08.2025 को प्रार्थी वाहन ट्रक 1109 क्र. सीजी 19 एच 1050 में 305 बोरी वजनी 121 किवटल को ट्रक 1109 क्र. सीजी 19 एच 1050 में पाम पुसवाड़ा में लोड करवा और ड्रायवर रामप्रसाद निषाद निवासी बिल्हा जिला बिलासपुर को बोला इसे राजिम के रुद्रा राईस मिल लेकर चलो कांकेर के कोठारी पेट्रोल पम्प में रहना मैं इसका मंडी विल्टी बनवा कर कांकेर मंडी से आ रहा हूँ तब ड्रायवर ने ट्रक 1109 क्र. सीजी 19 एच 1050 को लेकर ग्राम पुसवाडा से लगभग 5.00 बजे लेकर निकला मैं पुसबाडा से कोठारी पेट्रोल पम्प के पास आकर देखा तो प्रार्थी का ड्रायवर ट्रक 1109 क्र. सीजी 19 एच 1050 में लोड माल धान 305 बोरी वजनी 121 क्विटल को लेकर प्रार्थी के ट्रक सहित भाग गया है तब प्रार्थी उसके मोबाईल नम्बर से काल किया तो चालक द्वारा प्रार्थी और प्रार्थी के परिवार वालो के सभी नम्बर को ब्लेक लिस्ट में डाल दिया है दिनाक 17.08.2025 के लगभग 10.30 बजे उसके मोबाइल नम्बर में बात हुआ तो बताया मै राजिम मे हूँ तब प्रार्थी राजिम के रूद्रा राईस मिल में गया तो वहां पर नहीं मिला उसके बाद प्रार्थी राजिम क्षेत्र के आसपास के राईस मिल में पता किया कहीं पता नहीं चला प्रार्थी का ट्रक ड्रायवर रामप्रसाद निषाद निवासी बिल्हा ट्रक 1109 और ट्रक में लोड माल 305 बोरी 121 क्विटल दोनो को लेकर भाग गया है जिन्होंने प्रार्थी के साथ बेईमानी पूर्वक आपराधिक विश्वासघात किया है कि रिपोर्ट पर थाना कंाकेर में अपराध क्रमांक 296/2025 धारा 316(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कंाकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर आरोपी वाहन चालक का पता तलाश किया गया आरोपी राम प्रसाद निषाद खपरी बिल्हा में होना पता चलने पर टीम द्वारा खपरी पहुंच आरोपी राम प्रसाद को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया। आरोपी रामप्रसाद द्वारा अन्य आरोपीगणों का होना मेमोरेण्डम में बताने से अन्य आरोपी वेद कुमार साहू, नेमचंद साहू एवं कामता प्रसाद का पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया। आरोपीगणों का उनके निवास स्थान खपरी, श्यामतरई जिला धमतरी, कोचवाही जिला बालोद में होना पता चलने पर टीम द्वारा हिरासत में लेकर थाना लाकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया । आरोपीगणों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर वजह सबूत दिनांक 20.08.2025 को 1. रामप्रसाद निषाद पिता शत्रुघन निषाद उम्र 28 वर्ष पता खपरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर 2. वेद कुमार साहू पिता विक्रम साहू उम्र 31 वर्ष पता खपरी थाना अर्जुनी 3.नेमचंद साहू पिता घसीयाराम साहू उम्र 38 वर्ष पता श्यामतरई थाना अर्जुनी जिला धमतरी एवं 4. कामता प्रसाद पिता स्व. लोचन प्रसाद उम्र 27 वर्ष पता कोचवाही थाना गुरूर जिला बालोद को गिरफ्तार किया गया है। मामला अजमानतीय होने से रिमाण्ड तैयार कर 04 गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय कांकेर पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि चेतन साहू, प्रआर शिव कुमार बेसरे,आरक्षक श्रवण ठाकुर,आरक्षक राकेश बघेल,आरक्षक वयंत सरोज एवं थाना पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा
Live Cricket Info




